Shri Satyanarayana Vrat Katha - Pratham Adhyay
महामुनि ऋषि व्यास जी ने कहा- बहुत समय पहले नैमिषारण्य तीर्थ में शौनकादिक अट्ठासी हजार ऋषियों ने पुराणवेत्ता श्री सूतजी से पूछा- हे सूतजी! इस कलियुग में वेद-विद्या-रहित मानवों को ईश्वर भक्ति किस प्रकार मिलेगी तथा उनका उद्धार कैसे होगा? हे मुनिश्रेष्ठ! कोई ऐसा व्रत अथवा तप बताइये जिसके करने से थोड़े ही समय में पुण्य प्राप्त हो तथा मनोवाञ्छित फल भी मिले। ऐसी कथा सुनने की हमारी बहुत इच्छा है।
इस प्रश्न पर शास्त्रों के ज्ञाता श्री सूतजी ने कहा- हे वैष्णवों में पूज्य! आप सभी ने प्राणियों के हित एवम् कल्याण की बात पूछी है। अब मैं उस श्रेष्ठ व्रत को आप लोगों से कहूँगा जिसे श्रेष्ठमुनि नारद जी ने श्री लक्ष्मीनारायण भगवान से पूछा था और श्री लक्ष्मीनारायण भगवान ने मुनिश्रेष्ठ नारद जी को बताया था। आप सभी श्रेष्ठगण यह कथा ध्यान से सुनें-
मुनिनाथ सुनो यह सत्यकथा सब कालहि होय महासुखदायी।
ताप हरे, भव दूर करे, सब काज सरे सुख की अधिकाई॥
अति संकट में दुःख दूर करै सब ठौर कुठौर में होत सहाई।
प्रभु नाम चरित गुणगान किए बिन कैसे महाकलि पाप नसाई॥
मुनिश्रेष्ठ नारद दूसरों के कल्याण हेतु सभी लोकों में घूमते हुए एक समय मृत्युलोक में आ पहुँचे। यहाँ बहुत सी योनियों में जन्मे प्रायः सभी मनुष्यों को अपने कर्मानुसार अनेक कष्टों से पीड़ित देखकर उन्होंने विचार किया कि किस यत्न् के करने से निश्चय ही प्राणियों के कष्टों का निवारण हो सकेगा। मन में ऐसा विचार कर श्री नारद विष्णुलोक गए।
वहाँ श्वेतवर्ण और चार भुजाओं वाले देवों के ईश नारायण को, जिनके हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म थे तथा वरमाला पहने हुए थे, को देखकर उनकी स्तुति करने लगे। नारदजी ने कहा- हे भगवन्! आप अत्यन्त शक्तिवान हैं, मन तथा वाणी भी आपको नहीं पा सकती, आपका आदि-मध्य-अन्त भी नहीं है। आप निर्गुण स्वरूप सृष्टि के कारण भक्तों के कष्टों को नष्ट करने वाले हो। आपको मेरा शत शत नमन है।
नारदजी से इस प्रकार की प्रार्थना सुनकर विष्णु भगवान बोले- हे योगिराज! आपके मन में क्या है? आपका किस कार्य हेतु यहाँ आगमन हुआ है? निःसंकोच कहें।
तब मुनिश्रेष्ठ नारद मुनि ने कहा- मृत्युलोक में सब मनुष्य, जो अनेक योनियों में पैदा हुए हैं, अपने-अपने कर्मों द्वारा अनेक प्रकार के कष्टों के कारण दुःखी हैं। हे स्वामी! यदि आप मुझ पर दया रखते हैं तो बताइए कि उन मनुष्यों के सब कष्ट थोड़े से ही प्रयत्न से किस प्रकार दूर हो सकते हैं।
श्री विष्णु भगवान ने कहा- हे नारद! मनुष्यों की भलाई के लिए तुमने यह बहुत उत्तम प्रश्न किया है। जिस व्रत के करने से मनुष्य मोह से छूट जाता है, वह व्रत मैं तुमसे कहता हूँ, सुनो, अति पुण्य दान करने वाला, स्वर्ग तथा मृत्युलोक दोनो में दुर्लभ, एक अति उत्तम व्रत है जो आज मैं तुमसे कहता हूँ। श्री सत्यनारायण भगवान का यह व्रत विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न करने पर मनुष्य इस धरती पर सभी प्रकार के सुख भोगकर, मरणोपरान्त मोक्ष को प्राप्त होता है। श्री विष्णु भगवान के ऐसे वचन सुनकर नारद मुनि बोले- हे भगवन्! उस व्रत का विधान क्या है? फल क्या है? इससे पूर्व किसने यह व्रत किया है और किस दिन यह व्रत करना चाहिये? कृपया मुझे विस्तार से समझाएं।
श्री विष्णु भगवान ने कहा- हे नारद! दुःख-शोक एवम् सभी प्रकार की व्याधियों को दूर करने वाला यह व्रत सब स्थानों पर विजय दिलाने वाला है। श्रद्धा और भक्ति के साथ किसी भी दिन, मनुष्य सन्ध्या के समय श्री सत्यनारायण भगवान की ब्राह्मणों और बन्धुओं के साथ पूजा करे। भक्तिभाव से नैवेद्य, केले का फल, नैवेद्य, घी, शहद, शक्कर अथवा गुड़, दूध और गेहूँ का आटा सवाया लेवे (गेहूँ के अभाव में साठी का चूर्ण भी ले सकते हैं)। इन सभी को भक्तिभाव से भगवान श्री सत्यनारायण को अर्पण करे। बन्धु-बान्धवों सहित ब्राह्मणों को भोजन कराए। इसके पश्चात् ही स्वयम् भोजन करे। रात्रि में श्री सत्यनारायण भगवान के गीत आदि का आयोजन कर श्री सत्यनारायण भगवान का स्मरण करते हुए समय व्यतीत करे। इस तरह जो मनुष्य व्रत करेंगे, उनकी मनोकामनायें अवश्य ही पूर्ण होंगी। विशेषरूप से कलियुग में, मृत्युलोक में यही एक ऐसा उपाय है, जिससे अल्प समय और कम धन में महान पुण्य की प्राप्ति हो सकती है।
॥ इति श्री सत्यनारायण व्रत कथा प्रथम अध्याय सम्पूर्ण ॥
Shri Satyanarayana Vrat Katha - First Adhyay
Mahamuni Rishi Vyas ji said - A long time ago in Naimisharanya Tirth, eighty-eight thousand sages of Shaunkadik asked Puranvetta Shri Sutji - O Sutji! In this Kaliyuga, how will people without Vedas and education get devotion to God and how will they be saved? Hey Munishrestha! Tell me some such fast or penance, by doing which you will get virtue in a short time and you will also get the desired fruit. We have a great desire to hear such a story.
On this question, the connoisseur of the scriptures, Shri Sutji said - O worshiped among the Vaishnavas! All of you have asked about the interest and welfare of the living beings. Now I will tell you that best fast which Shrestha Muni Narad ji had asked Shri Lakshminarayan Bhagwan and Shri Lakshminarayan Bhagwan had told Munishrestha Narad ji. All of you best people listen to this story carefully-
Listen Muninath, this true story is always very pleasant.
Let the heat go away, remove all the work, the excess of happiness ॥
Get rid of sorrow in extreme crisis, everyone gets help in some place.
Without praising the Lord's name and character, how could Mahakali get rid of sins.
Munishrestha Narad, wandering in all the worlds for the welfare of others, at one time reached the land of death. Seeing almost all the human beings born here in many births suffering from many sufferings according to their deeds, he thought that by making some efforts, the sufferings of the living beings would definitely be relieved. Shri Narad went to Vishnulok with this thought in his mind.
Seeing there the Ish Narayan of the gods of white color and four arms, who had a conch, disc, mace and lotus in his hands and was wearing a garland, started praising him. Naradji said - O God! You are very powerful, even mind and speech cannot find you, you do not even have a beginning-middle-end. You are the one who destroys the sufferings of the devotees because of the nirgun form of creation. I bow down to you.
After listening to this type of prayer from Naradji, Lord Vishnu said - O Yogiraj! What's on your mind? For what work have you come here? Feel free to say
Then sage Narada Muni, the best of sages, said - All human beings in the world of death, who are born in many births, are suffering due to various types of sufferings due to their own deeds. O lord! If you have mercy on me, then tell me how all the sufferings of those people can be removed with a little effort.
Lord Vishnu said - O Narad! You have asked this very good question for the benefit of mankind. I tell you that fast, by observing which a person gets rid of temptation, listen, the donor of great virtue, rare in both heaven and death, is a very good fast, which I tell you today. By performing this fast of Shri Satyanarayan Lord according to the rules and regulations, man attains salvation after death by enjoying all kinds of happiness on this earth. After listening to such words of Lord Shri Vishnu, Narad Muni said - O God! What is the rule of that fast? What is fruit? Who has done this fast before and on which day it should be done? Please explain me in detail.
Lord Vishnu said - O Narad! This fast, which removes sorrow and all kinds of diseases, is going to give victory in all places. On any day with reverence and devotion, one should worship Lord Satyanarayan in the evening along with Brahmins and brothers. Take naivedya, banana fruit, naivedya, ghee, honey, sugar or jaggery, milk and wheat flour with devotion (in the absence of wheat, you can also take Saathi powder). Offer all these to Lord Shri Satyanarayan with devotion. Offer food to Brahmins along with relatives. Only after this eat yourself. Organize Shri Satyanarayan Bhagwan's songs etc. in the night and spend time remembering Shri Satyanarayan Bhagwan. Those who fast in this way, their wishes will definitely be fulfilled. Especially in Kaliyuga, in the land of death, this is the only way by which great virtue can be achieved in a short time and less money.
|| Iti Shri Satyanarayan Vrat Katha first chapter complete ॥